#Unlock-1 : सरकारी कर्मचारी हैं ? तो आपको मानना हीं होगा ये गाइडलाइन…

देशभर में अनलॉक-1 लागू होने के बाद सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष गाइडलान जारी किये हैं। जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्मियों को इन निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।

1. सभी कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा

2. दो कर्मी एक दूसरे के आमने-सामने नहीं बैठेंगे

3. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना होगा

4. खांसते या छींकते समय मुंह को ढकना होगा

5. फोन, बोर्ड, दरवाजों आदि की नियमित सफाई करनी होगी

6. दूसरे कर्मियों के सामन का उपयोग करने से बचना होगा

7. लिफ्ट के बदले यथासंभव सीढ़ी का प्रयोग करें

8. एक लिफ्ट के अंदर 4 से ज्यादा आदमी नहीं होंगे, दिवार की ओर मुंह करना होगा

9. लिफ्ट का इंतजार लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए करना होगा

10. यथासंभव सेंट्रलाइज़्ड ।ब् का प्रयोग फिलहाल नहीं किया जायेगा

11. ऑफिस में प्रवेश के लिए एक गेट का प्रयोग नहीं करना होगा

12. कोरोना संक्रमित के टच में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन रखना होगा

13. लंच के दौरान समूह में भोजन करने से बचना है

14. लंच के लिए Staggered time रखा जायेगा

15. जो कर्मी कोरोना का सैंपल दिए रहेंगे, रिपोर्ट आने तक उनको ऑफिस नहीं आना होगा

16. ऑफिस में भीड़ नहीं जुटाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

17. सार्वजनिक स्थल पर थूकना मना होगा, पकड़े जाने परदण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी

18. मीटिंग यथासंभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी