CORONA VIRUS UPDATE: देश में तीस हज़ार पार कर कुल 31,332 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1007

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 23,077 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 1007 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 22,629 सक्रिय हैं। जबकि 7696 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 20 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 366

बिहार में सोमवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 20 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 366 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 64 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 300 है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में सर्वाधिक मामले मुंगेर (91), पटना (39) और नालंदा (35) में सामने आए हैं। वहीं, जहानाबाद, मधेपुरा, दरभंगा और पूर्णिया में कोरोना वायरस के 1-1 मरीज़ है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 25 जिले प्रभावित हुए है। अब तक कुल 19,851 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

देश में ही टेस्टिंग किट बनने के साथ ,मई तक 1 लाख टेस्ट कर सकेंगे: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 को लेकर स्वायत्त संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों के साथ VC के माध्यम से बैठक के बाद बताया है कि मई महीने में आरटी-पीसीआर और ऐंटीबॉडी टेस्ट की किट भारत में ही बननी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा,कि

मई के अंत तक भारत में टेस्टिंग किट बननी शुरू हो जाएगी,जिसके बाद एक लाख टेस्ट रोज किए जाएंगे।