COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या केवल 6 दिनों में 6 लाख पार कर हुई 6,04,641‬, अब तक 17400 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 19,148‬‬‬‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 6,04,641 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 17,834  लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,26,947 सक्रिय हैं। जबकि 3,59,860 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 217 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए दस हज़ार के से ज़यादा

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 217 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,205 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,321‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 7,811 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 73 लोगों की मौत हुई है।

 #BiharFightsCorona

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सबसे अधिक पटना में 23 मरीज मिले हैं। सीवान में 19, मधुबनी में 16, सुपौल में 15, पश्चिमी चंपारण में 12, सहरसा, भागलपुर में 11-11, कटिहार, नालंदा में 8, बेगूसराय, किशनगंज में 7-7, नवादा, जमुई में 6, बांका, दरभंगा, गोपालगंज, गया, कैमूर में 5-5, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास में 4-4, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, अररिया, लखीसराय, समस्तीपुर में 3, औरंगाबाद,  सीतामढ़ी में 2, सारण, शिवहर में 1, खगड़िया में 1, मुजफ्फरपुर में 1 मरीजों की पहचान हुई है। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,28,689 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

नई सामान्य” स्थिति सुनिश्चित करने के लिये प्रयास करना चाहिए: WHO 

मीडिया खबर के अनुसार एक जुलाई  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि देशों को ऐसी “नई सामान्य” स्थिति सुनिश्चित करने के लिये प्रयास करना चाहिए जहां स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को साथ-साथ प्राथमिकता मिले जिससे वो कोरोना वायरस महामारी से उबर सकें।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के सतत विकास और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के महानिदेशक वूचोंग उम ने कहा कि यह महामारी विकासशील एशियाई वृद्धि को छह दशकों के निचले स्तर पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि महामारी ने क्षेत्र की किसी भी अर्थव्यवस्था को नहीं छोड़ा है। पश्चिमी प्रशांत के लिये डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कातेशी कासाई ने कहा कि समुदायों को भविष्य में मामलों में और वृद्धि के लिये निश्चित रूप से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक यह विषाणु कहीं भी मौजूद है, कोई देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें मौजूदा स्थिति का जवाब देते रहना चाहिए और हर देश के हर कोने को बड़े पैमाने पर संभावित सामुदायिक संक्रमण के लिये तैयार करना चाहिए।