NEET और JEE परीक्षा पर बोली सोनिया गांधी, छात्रों के भविष्य से जुड़ा फैसला उनकी सहमति से हो

NEET और JEE की सितंबर में होने वाली परीक्षा को लेकर कांग्रेस पूरे देश प्रदर्शन कर रही है और ऑनलाइन कैंपेन भी चला रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को नीट-जेईई परीक्षा को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, ’छात्र हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं। इसलिए यदि उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए।’

‘सरकार आपकी बात को सुनेगी’

श्रीमती गांधी ने एक ऑडियो में कहा, ’मेरे प्यारे छात्रों मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं। आप इस समय एक बहुत मुश्किल परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। आपकी परीक्षा कब, कहां और कैसे होगी ये केवल आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए भी बहुत महत्वपू्र्ण विषय है। आप हमारा भविष्य हैं। एक बेहतर भारत के लिए हम आपके ऊपर निर्भर करते हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार आपकी बात को सुनेगी। आपकी आवाज को सुनेगी और आपकी इच्छानुसार कार्य करेगी। यह मेरी सरकार को सलाह है। जय हिंद।’