बंगाल और असम दौरे पर पीएम मोदी, पुरुलिया में पीएम की रैली, मिदनापुर में ममता भी करेंगी तीन जनसभाएं

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की बिगुल बजने के बाद  आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर जा रहे हैं। बंगाल और असम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मिदनापुर में तीन चुनावी रैलियां करेंगी।

बीजेपी अब ममता बनर्जी पर निजी हमला नहीं करेंगी

पीएम नरेंद्र मोदी आज पुरुलिया के भांगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पुरुलिया में अपनी सभा के संबंध में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल की बहनों व भाइयों के साथ रहने का मौका मिलेगा. समूचे पश्चिम बंगाल में बदलाव की इच्छा है. भाजपा के गुड गवर्नेंस का एजेंडा लोगों को पसंद आ रहा है. वहीं पीएम की रैली से पहले बीजेपी (BJP) ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी अब ममता बनर्जी पर निजी हमला नहीं करेंगी. बीजेपी सिर्फ उनकी सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएंगी

ममता बनर्जी एक के बाद एक तीन रैलियां

बंगाल के मेदिनीपुर में ममता बनर्जी एक के बाद एक तीन रैलियां करेंगी। ममता को चुनौती दे रहे शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगे