तेजस्वी ने मेवालाल के बाद नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर साधा निशाना, कहा- ‘बीवी का भ्रष्टाचार नॉट ए बिग डील’

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी ने भले ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हो लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. तेजस्वी यादव ने अब नीतीश कुमार के सबसे करीबी मंत्री और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी पर हमला बोला है।

तेजस्वी के निशाने पर अशोक चौधरी

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्विट कर अशोक चौधरी पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा है, ‘साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश जी के मुकुट मणि, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है, CBI जांच कर रही है, कोर्ट में केस है. इनकी निष्कपटता देखिए, कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार नॉट ए बिग डील.’

दरअसल ‘बिहार तक’ से बातचीत के दौरान भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार पर लगे आरोप को लेकर कहा था कि सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है. जब तक चार्जशीटेड नहीं होता है उसका कोई मतलब नहीं है.