बिहार में कोरोना ने दी दस्तक, 14 नये कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान

बिहार में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक 14 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान शनिवार को हुई। 29 जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले। इनमें भोजपुर में सर्वाधिक 4, पूर्णिया में 2, बेगूसराय, गया, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, नालंदा व सुपौल में 1-1 नए संक्रमितों की पहचान की गयी।

एक अन्य राज्य के संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 1,67,028 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 0.00 फीसदी रही। इस दौरान 12 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.65 फीसदी रही। किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमित 75 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं।

कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान अबतक राज्य में 7,25,820 संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि इनमें से 7,16,086 स्वस्थ हो चुके हैं और 9658 संक्रमितों की मौत हुई है।