शाहीनबाग : प्रदर्शन खत्म करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार को होगी सुनवाई

दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन को खत्म करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी।

चुनाव को देखते हुए टली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जो कि 8 फरवरी से शुरू हो रहा है, उसे देखते हुए यह फैसला किया है। निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के इस इलाके में आने वाले सभी 5 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। भाजपा नेता ने सुप्रीम कोर्ट से शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई की अपील की थी। कोर्ट से रास्ते को खोले जाने की अपील की गई है।

आपको बता दें कि शाहीनबाग में करीब दो महीने से धरना-प्रदर्शन जारी है, जिससे कालिंदी कुंज-शाहीनबाग का रास्ता बंद है।
इस कारण से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।