बीजेपी के सामने नीतीश कुमार का सरेंडर! कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश ने खोला राज, BJP की ओर से नहीं हुई कोई चर्चा

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अभी तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है. इसकी चर्चा लगातार राजनीतिक गलियारों में हो रही है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि सरकार के अंदर सबकुछ ठीकठाक नहीं है. कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी के साथ-साथ 28 दिन बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलायी गई है.

कैबिनेट बैठक में पांच सालों के कामों को लेकर मंजूरी मिलेगी

पटना एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई बात नहीं है। भाजपा की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। जब भाजपा की तरफ से प्रस्ताव आयेगा तो आगे का काम होगा। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आज कैबिनेट की बैठक है और बैठक में आगे से पांच सालों के कामों को लेकर मंजूरी मिलेगी

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार के लिए जेडीयू कोटे की लिस्ट फाइनल कर ली है, लेकिन बीजेपी की ओर से मंत्रियों की सूची नहीं आने के कारण कैबिनेट विस्तार में विलंब हो रहा है

14 नवंबर के बाद नहीं हुआ कैबिनेट का विस्तार

नीतीश कुमार 14 नवंबर को कुल 14 मंत्रियों के साथ सीएम पद की शपथ ली थी. इसमें बीजेपी कोटे 7, जेडीयू पांच और मांझी और मुकेश सहनी की पार्टी से एक एक चेहरे को जगह मिली थी. अब नीतीश कुमार के अलावे कैबिनेट में केवल 13 मंत्री ही बचे हैं