COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या हुई 5,85,493, अब तक 17400 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 18,653‬‬‬‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 5,85,493 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 17,400  लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,20,114 सक्रिय हैं। जबकि 3,47,979 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 370 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 9,988

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 370 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,988 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,376‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 7,544 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 68 लोगों की मौत हुई है।

 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 735 मामलों के साथ पटना और 497-भागलपुर सर्वाधिक प्रभावित ज़िले हैं,  इनमें अरवल में 5, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 12, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 7, गया में 7, जमुई में 2, जहानाबाद में 3, कैमूर में 10, कटिहार में 26, किशनगंज में 9, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 8, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 5, पटना में 39, पूर्णिया में 2, रोहतास में 8, समस्तीपुर में 21, शेखपुरा में 5, सीतामढ़ी में 9, सीवान में 9, सुपौल में 14 और पश्चिमी चंपारण में 13, औरंगाबाद में 11, बांका में 4, भोजपुर में 9, गोपालगंज में 1, खगडिया में 5, नालंदा में 10, नवादा में 20, सारण में 1, वैशाली में 28 नए  संक्रमित मरीज मिले।। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,20,890 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोरोना टेस्ट पर बोले WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम, कहा-संक्रमित मरीजों को ट्रेसिंग नहीं करने वाले देशों के पास नहीं है कोई बहाना

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने 29 जून को कहा कि कोविड-19 के साथ लोगों को ट्रेस करना एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि जो देश ऐसा करने में विफल हो रहे हैं, उनके पास ’कोई बहाना नहीं है. टेड्रोस ने बताया कि कई सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवरों ने सक्रिय संघर्ष क्षेत्र में संपर्क का पता लगाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी देश को संपर्क की प्रक्रिया कठिन लगती है, तो वह सिर्फ एक ’बहाना’ है.

रोग के प्रसार को प्रबंधित करने के लिए दक्षिण कोरिया की प्रशंसा

हालांकि टेड्रोस ने कई देशों द्वारा की गई प्रगति और महामारी को वास्तव में ’तेज’ करने की बात स्वीकार की, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यह खत्म होने के करीब भी नहीं है. उन्होंने रोग के प्रसार को प्रबंधित करने के लिए दक्षिण कोरिया की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया ने प्रसार पर सफलतापूर्वक अंकुश लगाया क्योंकि उन्होंने संक्रमण फैलाने वालों के संपर्कों से निपटा. टेड्रोस ने कहा कि दक्षिण कोरिया ने ’चरम स्थितियों’ में भी प्रसार को… See more