संकल्प पत्र जारी करने पर सुशील मोदी ने किया पलटवार, महागठबंधन को बताया डपोरशंखी, कहा- जमीन हड़पने वाले आज किसानों पर कर रहे बात

महागठबंधन के बदलाव संकल्प पत्र जारी करने पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जमीन हड़पने वाले आज किसानों पर बात कर रहे. भाजपा नेता ने तंज कसते हुए महागठबंधन को डपोरशंखी कहा. सीपीआई और माले का नारा ही था कि जमीन हड़पो और जमीन हड़पने का काम करते थे. आज किसानों की बात कर रहे हैं. लेकिन इनलोगों पर किसानों को भरोसा नहीं हैं

राजद ने 15 सालों में बिहार का विकास क्यों नहीं किया

सुशील मोदी ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव में अपराधियों को टिकट देने वाली राजद पार्टी आज कानून व्यवस्था पर बात करती है. हम पूछना चाहते हैं कि रेपिस्ट और बाहुबिलयों को क्यों टिकट दिया. उन्होंने राजद के 15 साल के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि 15 सालों में बिहार का विकास क्यों नहीं किया. पति-पत्नी के राज में क्या होता था वह तो सबको पता है.

पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने आज भी कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो किसानों का ऋण माफ करेंगे.  पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे.