बिहार के मोतिहारी में बनेगा 500 बेड का मेडिकल कॉलेज।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मोतिहारी में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है। जिसमें एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई होगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री पांडे ने बताया कि मोतिहारी में 600 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा सदन में किया था। जिससे संबंधित फाइल पर साइन कर दिया है। डीएम को मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन खोजने के लिए भी कह दिया गया है।

मंगल पांडे के अनुसार अगले चार वर्ष में मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। जिसका लाभ जिला के लोगों को मिलेगा। पिपराकोठी के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भोजपूरी में कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार समेत जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा विधायक मौजूद रहे।