BIG BREAKING: नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राजभवन से निकले नीतीश कुमार, 16 नवंबर को होगा शपथ

बड़ी खबर आ रही है राजभवन से, जहां नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नीतीश कुमार ने एनडीए के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल फाल्गू चौहान को सौंप दिया है. बताया जा रहा है नीतीश कुमार 16 नवंबर को 4.30 बजे शाम को शपथ लेंगे. नीतीश कुमार बिहार में सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे

126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल का सौंपा गया

नीतीश कुमार ने 126 विधायकों को समर्थन पत्र राज्यपाल का सौंपा है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है.एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह नीतीश को समर्थन कर रहे हैं.

मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था-नीतीश

बिहार में एनडीए विधायक दल नेता का चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था. मैं तो चाहता था बीजेपी से काई मुख्यमंत्री बने. बीजेपी के आग्रह के बाद मैंने मुख्यमंत्री पद को स्वीकार किया.