देश में कोरोना के 44281 नए संक्रमित मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 512 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या पहुंची 1,27,571

भारत में कोविड-19 के मामले बुधवार को 86 लाख के पार चले गए। वहीं 80.13 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 44,281 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,36, 011 हो गए। वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,27,571 हो गई।

मंगलवार को 11,53,294 नमूनों का परीक्षण

आंकड़ों के अनुसार 80,13,783 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 10 नवंबर तक कुल 12,07,69,151 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,53,294 नमूनों का परीक्षण अकेले मंगलवार को किया गया।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 110 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 512 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 110 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा दिल्ली के 83, पश्चिम बंगाल के 53, उत्तर प्रदेश के 30, केरल के 28, तमिलनाडु के 25 और कर्नाटक तथा पंजाब के 20-20 लोग थे।