पश्चिमी चंपारण के इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 11 ट्रेनें होंगी रद्द, रेलवे बोर्ड ने साझा की जानकारी।

बेतिया के नरकटियागंज जंक्शन से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे बोर्ड ने विभिन्न तिथियों को रद्द कर दिया है। जिससे यात्रियों के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। समस्तीपुर रेल मंडल एवं रेलवे बोर्ड की ओर से एक पत्र जारी कर बेतिया के नरकटियागंज जंक्शन से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी गई है।
रेलवे बोर्ड में जारी पत्र में कहा गया है कि गोंडा जंक्शन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर गोंडा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को फिलहाल रद्द की जानकारी दी गई है। तथा ट्रेन के परिचालन को विभिन्न तिथियों निरस्त करने की भी जानकारी दी गई है।

वहीं नरकटियागंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को अप रूट में 30 मई से लेकर 6 जून तक एवं 15212 डाउन रुट में 1 जून से लेकर 8 जून तक रद्द किया गया है। इसी प्रकार 14010 चंपारण सत्याग्रह को 30 मई से 6 जून तक, 14009 को 31 मई से 7 जून तक, 15656 कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जून से 8 जून तक रद्द किया गया है। वहीं 09451 गांधीधाम स्पेशल को 27 मई से 3 जून तक रद्द किया गया है।

19452 को 30 मई से 6 जून तक रद्द किया गया है। इसके साथ ही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को अप रुट में 31 मई से 8 जून तक तथा 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को 01 जून से 9 जून तक रद्द किया गया है। इसके साथ ही अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द की गई है। वहीं 19038 बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन को 8 जून को एक घंटा 20 मिनट देरी से परिचालन करने की घोषणा की गई थी।