पटना सिटी में 6 महीनों से गंदा पानी पीने पर क्यों मजबूर हैं लोग ? आक्रोशित लोगों ने की आगजनी

पटना सिटी : लोगों को सुविधाएं देने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन उसी के चलते कभी-कभी लोगों को समस्याएं भी झेलनी पड़ती है। मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 57 में महीनों से लोग पीने का शुद्ध पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या झेलते-झेलते लोग आक्रोशित हो गये और रेलवे गुमटी के पास रोडज़ाम कर जमकर हंगामा किया।

सड़क की खुदाई के कारण गंदे पानी को मजबूर

हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि नई सड़क इलाके में चल रहे नमामि गंगे के परियोजना के तहत सड़क खुदाई के दौरान सप्लाई पानी का पाइप फट जाने से घरों में गंदा पानी आने लगा है। यह समस्या पिछले 6 महीने से चली आ रही है। इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद और पटना मेयर को भी उन्होंने किया है। लेकिन कोई मामले में सुध नहीं ले रहा है। इसी कारण वे सड़क पर उतरने को मजबूर हो गये हैं।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार