जून में आयोजित G-7 समिट स्थगित, डोनाल्ड ट्रंप ने G-7 को बताया ‘पुराना’, बोले- बैठक में शामिल हो भारत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में जून में आयोजित होने वाले ग्रुप ऑफ सेवन (G7) समिट को स्थगित कर दिया. G-7 में अमेरिका चाहता है कि भारत समेत कुछ अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश इस बैठक में हिस्सा लें.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह जी-7 सम्मेलन को फिलहाल सितंबर तक टाल रहे हैं। इससे पहले वह भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया को बैठक के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जी-7 ठीक से यह दर्शाता है कि दुनिया में क्या चल रहा है। यह देशों का एक बहुत पुराना समूह है।’

यह बेहद पुराने ढर्रे के देशों का समूह

डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से कहा कि ग्रुप-7 को सितंबर तक स्थगित किया जा रहा है. इस बैठक में अब रूस, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत को शामिल किया जाए.डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि जी-7 पूरी दुनिया में जो चल रहा है उसका सही से प्रतिनिधित्व करता है. यह बेहद पुराने ढर्रे के देशों का समूह है.’

10 जून से 12 जून तक आयोजन होना था G-7 की बैठक

 

46वें जी-7 शिखर सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जून से 12 जून तक आयोजन होना था। हालांकि यह अब सितंबर तक टल गया है। जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक महाशक्तियों का संगठन है। इसे ग्रुप ऑफ सेवेन के नाम से भी जाना जाता है।

इस संगठन में शामिल देशों के नाम हैं-

संयुक्त राज्य अमेरिका

फ्रांस

यूनाइटेड किंगडम

कनाडा

इटली

जर्मनी

जापान