- स्वास्थ्य विभाग की 542.10 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
- सीएम नीतीश कुमार ने 88.38 करोड़ के परियोजनाओं का किया लोकार्पण
- मुजफ्फरपुर में 100 बेड वाला पीआईसीयू अस्पताल बनकर तैयार
बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की 542.10 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 88.38 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का वीडियो कंफ्रेंसिंग के द्वारा लोकार्पण किया।
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैश है पीआईसीयू अस्पताल
मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस देश के पहले एवं सबसे बड़े 100 बेड के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) अस्पताल बनकर तैयार हो गया। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। इसके साथ हीं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल झंझारपुर, मधुबनी एवं श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मुजफ्फरपुर के भवन के उन्नयन कार्य का शिलान्यास भी सीएम ने किया।
आपको बता दें कि पिछले साल चमकी बुखार से जब सैकड़ों बच्चों की मौत हो गयी थी तब यह अस्पताल बनाने की बीड़ा उठाया गया था। जो अब फंक्शनल भी हो गया है और इसका उपयोग भी शुरू हो गया है।
पीएमसीएच बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल
आपको बता दें कि इसी के साथ हीं राज्य सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। और विशेष लक्ष्य निर्धारित किये हैं। पी0एम0सी0एच0 को दुनिया का सबसे अधिक 5,400 बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है। आई0जी0आई0एम0एस0 पटना को 2,500 बेड,
एस0के0एम0सी0एच0 मुजफ्फरपुर को भी 2,500 बेड के अस्पताल के रूप में विस्तारित किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.