बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का राज्य के ANM कर्मियों ने घेराव किया। एएनएम ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और साथ ही उन्होंने कई आरोप भी लगाये
आश्वासन देकर पूरा नही करने का आरोप
प्रदर्शन कर रहे ANM कर्मियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलेगा जो कि आजतक पूरा नहीं हो सका है. उन्हें घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है।
किन मांगो को लेकर किया घेराव
दरअसल बड़ी संख्या में एएनएम स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंच गई और नौकरी को नियमित करने की मांग करने लगी. एएनएम का कहना था कि वो दिन-रात लोगों की सेवा में लगी रहती हैं लेकिन अबतक उनकी नौकरी नियमित नहीं की गई है साथ ही मानदेय भी सही समय पर नहीं दिया जाता है. इसी के आलोक में उन्होंने समान काम के बदले समान वेतन की मांग रखी है और साथ ही उम्र सीमा को भी समाप्त करने की मांग रखी है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगी।
You must be logged in to post a comment.