सुशांत केस में पहली बार सामने आए एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बोले- एक व्यक्ति की आत्महत्या पर इतनी चर्चा क्यों ?

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। साथ ही पवार ने कहा कि एक व्यक्ति की आत्महत्या पर इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

किसानों की खुदकुशी की चर्चा क्यों नहीं ?

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, मैंने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को 50 साल से देखा है। दूसरों ने उनपर क्या आरोप लगाए है, मैं उसपर कुछ नहीं कहूंगा। अगर किसी को लगता है कि सीबीआई या कोई और जांच महत्वपूर्ण है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा। पवार ने आगे कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली और उसकी मृत्यु हो गई, लेकिन इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है? मुझे नहीं लगता कि यह इतना बड़ा मुद्दा है। एक किसान ने मुझे बताया कि 20 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन किसी ने किसानों की खुदकुशी की चर्चा नहीं की।