आज हीं खरीद लें जरूरी दवाएं, कल से बिहार में बंद रहेंगी सभी दवा दुकानें

राज्य के दवा व्यवसायियों ने अपनी मांगों को लेकर 22 से 24 जनवरी तक हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है। इस दौरान सभी थोक और खुदरा दुकानें बंद रहेंगी।

एमरजेंसी दवाओं की व्यवस्था की मांग

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन केअध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार संगठन द्वारा किसी भी आकस्मिक दवा की व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिसकी सूचना विभाग और राज्य सरकार को पत्र लिखकर दे दी गयी है। संघ ने राज्य सरकार से एमरजेंसी दवाओं की व्यवस्था करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हड़ताल के दौरान किसी घटना की जवाबदेही सरकार पर होगी। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति और विभागीय निरीक्षण के दौरान तकनीकी गलतियों के नाम पर दुकानदार को प्रताड़ित किया जाता है।राज्य में निर्गत अनुज्ञप्ति के अनुपात में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की घोर कमी है। इसे दूर करने के लिए सरकार के स्तर पर कदम उठाने की जगह दवा दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।