
विदेशी सैलानियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बोधगया में 27 से 29 जनवरी तक इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन होना है। इस आयोजन को लेकर एक बार फिर बोधगया में विदेशी सैलानियों का जुटान होने लगा है। देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बोधगया एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज कर दी गई है। इसी क्रम में गया एयरपोर्ट पर कई विदेशी पर्यटकों की कोरोना टेस्क हुई थी। जिसमें थाईलैंड से आए तीन पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की शुरुआत होने से पहले पिछले तीन दिनों के भीतर सात विदेशी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। गया में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है और कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर पहुंच रहे सभी विदेशी सैलानियों की जांच की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.