महात्मा गांधी की हत्या के साक्ष्य को मिटाने की हो रही कोशिश, तुषार गांधी ने कहा ‘संज्ञान लें पीएम’

दिल्ली की गांधी स्मृति से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंतिम क्षणों की तस्वीरों को हटाये जाने पर उनके परपोते तुषार गांधी ने निराशा व्यक्त की है। इस बावत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें मूल तस्वीरों और पैनल को फिर से बहाल करने का आग्रह किया है।

डिजिटलीकरण के नाम पर खत्म हो रही प्रदर्शनी

पत्र में कहा गया है कि पीएम को “यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डिजिटलीकरण और उन्नयन के नाम पर प्रदर्शनी की आत्मा खो नहीं जाए। बिड़ला हाउस में रखी महात्मा गांधी के अंतिम पलों की कुछ तस्वीरों को ’डिजिटाइज्ड’ कर दिया गया है। इन तस्वीरों को फ्रेंच फोटोग्राफर हेनरी कार्टियर-ब्रेसन ने अपने कैमरे में कैद किया था ।

गांधी की हत्या के साक्ष्य मिटाने की साजिश

तुषार गांधी ने तस्वीरों को हटाने पर सदमा जताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि “पैनलों को हटाने से यह लगता है कि गांधी की हत्या के साक्ष्य को मिटाने और उन्हें मिटाने के लिए एक साजिश की गई थी।

तस्वीरें हटाने पर सफाई

हालांकि, गांधी स्मृति के निदेशक, दीपांकर श्री ज्ञान ने आरोप से इनकार करते हुए कहा, “तस्वीरों को हटाया नहीं गया है। भौतिक प्रतियों के बजाय, एलईडी स्क्रीन पर नरम प्रतियां स्थापित की गई हैं। ”