अयोध्या में उद्धव : राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ देंगे 1 करोड़, हमने भाजपा छोड़ा हिंदुत्व नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ से 1 करोड़ रूपये दान देंगे। उन्होंने कहा कि वे रामलला के दर्शन और आशीर्वाद के लिए अयोध्या आये हैं। उन्होने कहा कि यह दान महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नहीं बल्कि अपनी तरफ से दे रहे हैं।

उद्धव ठाकरे ने दिया आरोपों का जवाब

कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर उनपर लगातार सवाल उठ रहे थे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा छोड़ा है, लेकिन हिंदुत्व नहीं। अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि भगवान राम और हिंदुत्व किसी एक राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं है।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या आये हैं। इसके साथ हीं उन्होंने उनलोगों पर भी निशाना साधा जो शपथ ग्रहण के बाद कहते थे कि यह सरकार 100 घंटे भी नहीं चलेगी।