महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामले को लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट, अब मास्क नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,264 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। केरल और महाराष्ट्र में 74 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले हैं। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी दैनिक मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसको लेकर बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर है. बिहार के 38 जिलों में चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वाले 436 लोगों से जुर्माने की भी वसूली की गई है.

वाहनों में चालक तथा यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य

परिवहन सचिव ने जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए. यही नहीं सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में चालक तथा यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित सार्वजनिक वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ

उनका कहना है कि करोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. ऐसे में हमें सावधान रहने की आवश्यकता है. मनमानी करने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. उनसे जुर्माना वसूला जाएगा एवं परमिट रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी. संभावित कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक वाहनों में सफर के दौरान फेस मास्क अनिवार्य है