COVID 19 Update: सावधान सावधान भारत में कोरोना वायरस संक्रमितो की सख्या 11 लाख के करीब, एक दिन में अबतक के सर्वाधिक, 38,902 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 38,902 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 10,77,618  हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 3,73,379 सक्रिय हैं। जबकि 6,77,423 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 1,667 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 24,967

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,667 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 24,967 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 9,019 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 15,771 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 177 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बताया कि बिहार के 32 जिलों में 739 नए संक्रमित मिले। इनमें पटना में 139, अरवल में 10, बाँका में 9, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 40, भोजपुर में 8, बक्सर में 26, दरभंगा में 6, पूर्वी चंपारण में 34, गया में 28, गोपालगंज में 5, जहानाबाद में 8, कैमूर में 1, लखीसराय में 17, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 7, मुंगेर में 9,मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, नवादा में 2,  पुर्णिया में 4, रोहतास में 45, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 29, सारण में 39, शेखपुरा में 14, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 5, सीवान में 7, सुपौल में 21, वैशाली में 14 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए संक्रमितों की पहचान की गई। गौरतलब है कि अब तक कुल 368232 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

खुराक की संख्या की वजह से सबको वैक्सीन मिलने में लंबा समय लगेगा : सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ

सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि खुराक की संख्या की वजह से सबको वैक्सीन मिलने में लंबा समय लगेगा। उन्होंने कहा, “हमारी अगले तीन महीनों में लाखों खुराक बनाने की योजना है।” दरअसल, कोविड-19 वैक्सीन के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को सहयोग देने के लिए सेरम इंस्टीट्यूट और ब्रिटिश ड्रगमेकर एस्ट्राज़ेनेका के बीच साझेदारी है।

मीडिया खबर के अनुसार, वैक्सीन की खोज को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका से गुरुवार को पॉजिटिव खबर आने की उम्मीद जताई जा रही है। आईटीवी के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्टन ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज को लेकर शुरुआती ट्रायल्स को अच्छी खबर आने का संकेत दिया है।

बतादें इस वैक्सीन का पहले से ही तीसरे चरण के तहत बड़े पैमाने पर मानवीय परीक्षण किए जा रहे हैं। इस ट्रायल में यह आकलन किया जा रहा है कि क्या यह कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा कर सकता है, लेकिन इसे बनाने वालों को अभी तक पहले चरण की रिपोर्ट का इंतजार है जो यह बताएगा कि क्या यह सुरक्षि… Seemore