बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च से पहले जारी होने की उम्मीद….

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द आने की संभावना है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी की जा रही है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पूरे बिहार से साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपरों करीब 300 छात्रों को पटना स्थित बोर्ड कार्यालय में बुलाककर उन सभी का इंटरव्यू किया जा रहा है।  कहा जा रहा है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को बुलाया गया है। इंटरव्यू दो दिनों तक अर्थात शनिवार को खत्म हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीखों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, जो सूचना मिल रही है, उसके अनुसार 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च से पहले जारी हो सकता है।   बोर्ड कहना है कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंगे। उसके बाद अपना रोल नंबर और माता-पिता का नाम अंकित करने के बाद उसे सब्मिट करेंगे। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।