COVID19 Update: देश में संक्रमितों की संख्या 1,31,867 में से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर हुई 54,440

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 1,31,867‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 73,560 सक्रिय हैं। जबकि 54,441 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 228 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 2394

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 228 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2394 हो गई। बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 653 लोग ठीक हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,730‬ है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोरोना वायरस के 228 मामले सामने आने से संक्रमण के कुल केस 2394 हो गए हैं। इन कुल मामलों में से सर्वाधिक मामले पटना (195), रोहतास (154) और मुंगेर (140) में हैं। वहीं, मधुबनी में 133, बेगूसराय में 130 और खगड़िया में 116 जबकि बक्सर में 114 और जहानाबाद में 106 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव है। गौरतलब है कि अब तक कुल 61,220 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड क्वारंटीन किए गए 500 मुस्लिमों को दे रहा सेहरी और इफ्तार

भारत की पहचान अनेकता में एकता से है। यही एकता ही है कि दुनियाभर में भारत की अलग पहचान है। रमजान के मौके पर श्री माता वैष्णो देवी धाम श्राइन बोर्ड ने मुश्किल में फंसे मुस्लिम परिवारों को सहरी और इफ्तारी खिलाकर मिसाल पेश की है। वैष्णो देवी मंदिर का संचालन करने वाले इस बोर्ड ने अपने इस छोटे से प्रयास से साबित किया है कि भारत खास क्यों है। बार-बार भारत के लोग इकबाल की लिखी उस लाइन को साकार करते हैं कि ‘कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी’। यही एकता और सौहार्द यह साबित करता है- ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’। बोर्ड के आशीर्वाद भवन को क्वारंटीन सेंटर में बदल दिया गया है, जिसमें 500 मुस्लिम क्वारंटीन किए गए हैं। बोर्ड ही इन लोगों के खाने-पीने का इंतजाम कर रहा है।

कोरोना के चलते लगभग 500 मुस्लिमों को कचटरा के आशीर्वाद भवन में क्वारंटीन किया गया है। रमजान के मौके पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इन सभी लोगों को सहरी और इफ्तारी देकर शानदार मिसाल कायम की है।

बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा- रजान के महीने में श्राइन बोर्ड लगातार रात में ही हमारे मुस्लिम भाई-बहनों को को सहरी और इफ्तारी दे रहा है। रमजान के महीने में सुबह होने से पहले ही इफ्तारी (खाना खा लिया जाता है) की जाती है। दिनभर व्रत रहते हैं मुस्लिम रोजेदार।