पटना, गया के बाद मुजफ्फरपुर में मिला कोरोना के नए वेरिएंट, नहीं मिला कोई ट्रेवल हिस्ट्री

देश में कोरोना के नए वेरिएंट आने के बाद बिहार में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पटना और मुजफ्फरपुर से आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। अब गया में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। गया में तीन लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।

मुरौल प्रखंड के बाजितपुर गांव का रहने वाला कोरोना मरीज

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के मामले सामने आने के साथ ही रोकथाम के प्रयास भी तेज हो गये हैं। अब अगले पांच दिनों तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोज 500 लोगों की जांच किये जाने की योजना तैयारी कर ली गई है। जिले में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला पॉजिटिव केस मिला है। शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह मुरौल प्रखंड के बाजितपुर गांव का रहने वाला बताया गया है

पीड़ित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं

बताया जा रहा है कि पीड़ित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, नोडल अधिकारी डॉ. सीके दास ने कोरोना के पॉजिटिव केस की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरटी पीसीआर जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था। गुरुवार को जांच के लिए सैंपल एसकेएमसीएच लैब में भेजा गया था। शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में वो पॉजिटिव पाया गया है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। उसकी तीन टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। अगर उसे परेशानी बढ़ेगी, तो उसे एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती किया जायेगा

तीनों संक्रमित मरीजों की उम्र 20 साल से कम

तीनों संक्रमित मरीजों की उम्र 20 साल से कम है। जिसमें एक लड़की और दो लड़का शामिल है। गया में एक साथ 3 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी की हालात सामान्य बतायी जा रही है। वही जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना भेजा गया है।