पटना के डीएम ने बाढ़ राहत कोषांग का किया गठन, आपदा से प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुंचाने का आदेश

पटना में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बाढ़ राहत कोषांग का गठन किया है. संभावित बाढ़ 2020 में आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने एवं अन्य कार्यों के ससमय निष्पादन हेतु आकस्मिकता के मद्देनजर कोषांगों का गठन कर कार्य एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया है.

इस कार्य के सफल संचालन हेतु 12 कोषांग का गठन कर वरीय पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

कोषांग का नाम एवं उसके वरीय पदाधिकारी के नामों की सूची

  • वित्त दर निर्धारण एवं पूर्वाकेंक्षण कोषांग-वरीय पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त पटना
  • सामग्री आपूर्ति प्राप्ति कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति
  • भंडारण कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति
  • पैकेटिंग एवं निर्गत कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति पटना
  • गैर सरकारी संस्थानों एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त होने वाली सामग्री प्राप्ति कोषांग-अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति
  • हवाई अड्डा समन्वय कोषांग-अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम पटना
  • परिवहन कोषांग- जिला परिवहन पदाधिकारी
  • न्याचार और मीडिया कोषांग-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पटना
  • विधि व्यवस्था कोषांग-अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था
  • प्रतिवेदन कोषांग- जिला सांख्यिकी पदाधिकारी
  • मानव चिकित्सा/ पशु चिकित्सा एवं पशु चारा कोषांग- सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी
  • राहत केंद्र कोषांग-वरीय उप समाहर्ता राजस्व

उक्त कार्यों के सफल संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी का आवश्यक दिशा निर्देश

  • सभी कोषांग में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मी को आदेश दिया गया है कि वह अपने से संबंधित कार्यों को अच्छी तरह समझ लें ताकि आकस्मिकता की आपात स्थिति में कार्य अविलंब प्रारंभ कर सकें
  • सभी कोषांग में वरीय पदाधिकारियों का यह दायित्व होगा कि अपने अस्तर से आवश्यकतानुसार रोस्टर तैयार करेंगे ताकि वैसे कार्य जिन्हें 24 घंटे जारी रखा जाना है उसे रोस्टर के अनुसार उपयुक्त पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा किया जा सके
  • उक्त व्यवस्था के तहत दायित्वों का निर्धारण बिहार राज्य में आई आपदा को ध्यान में रखते हुए किया गया है इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी, प्रतिबद्धता एवं निष्ठा के साथ करेंगे ।इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा