भारत में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, विदेशों से 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन मंगा रही है मोदी सरकार

देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी भारी कमी है। कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और कई जरूरी दवाओं की खबरें लगातार आ रही है. अब केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि इनमें से कुछ की कमी वह विदेशों से पूरी करेगी.

50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन विदेश से आताय करेगी

मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिवर इंजेक्शन की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केद्र सरकार इसकी कमी दूर करने के लिए 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीन विदेश से आताय करेगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और जल्दी ही सरकार टेंडर जारी कर विदेशी कंपनियों को डील के लिए आमंत्रित करेगी.

12 राज्यों में ऑक्सीजन की भारी कमी

जिन 12 राज्यों तक यह ऑक्सीजन की खेप पहुंचेगी उनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को शामिल किया गया है. यह ऐसे राज्य है जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है औ इन्हें संसाधन की जरूरत है