तो इसलिए टल गई निर्भया के गुनाहगारों की फांसी…

निर्भया के दोषियों की फांसी लगातार तीसरी बार टल गयी है। पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी की तय समय से ठीक साढ़े बारह घंटे पहले डेथ वारंट पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकती है।

इसलिए लगी डेथ वारंट पर रोक

सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के तुरंत बाद दोषी पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। दोषियों की 3 मार्च को फांसी टालने की याचिका पर सोमवार हुई सुनवाई में दोषी के वकील एपी सिंह ने दलील दी कि जब तक राष्ट्रपति की ओर से कोई फैसला नहीं लिया जाता, तब तक अदालत डेथ वॉरंट पर रोक लगाए। इस पर तिहाड़ प्रशासन ने कोर्ट से कहा- अब जज का कोई रोल नहीं, राष्ट्रपति हमसे रिपोर्ट मांगेंगे, तब तक दोषियों की फांसी रुकी रहेगी। कोर्ट ने दोषियों के वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि आप आग से खेल रहे हैं।