तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में केवल 20 मिनट तक मिले… माँ से

पटना, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में चल रही कलह अब खुल कर सबके सामने आ गई है। लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच का मनमुटाव अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच गया है। मालूम हो कि लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कई नेताओं से नाराज चल रहे हैं.

हालांकि अब इस संबंध में तेज प्रताप लगातार अपनी बातों को खुलकर रख रहे हैं. बात तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की हो या फिर पार्टी के अन्य नेताओं की तेज प्रताप लगातार इन पर हमलवार हैं. उनकी नाराजगी इस कदर है कि रविवार की शाम राबड़ी देवी (Rabri Devi) जब दिल्ली से पटना (Patna) लौटने पर सीधा उनके घर पहुंचीं तो वो उनसे मिलने के बचाए चुपके से कहीं बाहर चले गए. तब वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद राबड़ी देवी अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड लौट गईं थी.

मगर इसके एक दिन बाद यानी सोमवार को तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. वो यहां 20 मिनट तक रहे और अपनी मां से मिले. इसके बाद वो तेजी से बाहर निकल कर अपने घर चले गए. इस दौरान मीडिया ने तेज प्रताप यादव से सवाल पूछना चाहा पर वो बिना कोई जबाब दिए चले गए.

हालांकि तेज प्रताप यादव के राबड़ी आवास पर आने का समय चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल तेज प्रताप यह उस समय आए जब तेजस्वी यादव घर में मौजूद नहीं थे. तेजस्वी सोमवार को आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में शामिल होने के लिए सीवान गए हुए थे.

पैदल मार्च से पहले राबड़ी से मिलने नहीं आए तेज प्रताप

इससे पहले, सोमवार को दिन में तेज प्रताप यादव ने ऐतिहासिक गांधी मैदान से जेपी आवास चरखा समिति तक यात्रा करते हुए एलपी आंदोलन की शुरुआत की. माना जा रहा था कि उससे पहले वो अपनी मां से आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे, पर वो नहीं गए. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सुबह राबड़ी आवास पर मौजूद थे. बाद में जब वो सीवान के लिए निकल गए तो शाम को तेज प्रताप यादव ने घर जाकर राबड़ी देवी से मुलाकात की.