लालू ने परिवार संग दिल्ली में खेली होली, तेज प्रताप पटना में खेले रंग-गुलाल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने परिवार के संग दिल्ली में होली खेली। सांसद मीसा भारती के आवास पर वह अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य और अन्य बेटियों के साथ होली मना रहे हैं। लालू प्रसाद परिवार के साथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं तेज प्रताप यादव पटना में होली खेलते हुए नजर आएं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर राजद समर्थकों के साथ होली खेली। उन्होंने अपने पिता के अंदाज में लोगों को रंग-अबीर लगाया। इससे पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वसंत ऋतु की बहार चली पिचकारी उड़ा है। गुलाल रंग बरसे नीले हरे लाल मुबारक हो, आपको होली का त्योहार! होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं