Breaking News सात चरणों में होंगे 5 राज्यो के विधानसभा चुनाव।

चुनाव आयोग की मुख्य बातें-

690 विधानसभा में डाले जाएंगे वोट- CEC

कोरोना में सुरक्षित चुनाव कराने की तैयारी – CEC

CEC: कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे

CEC: 5 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित हुई

CEC: 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे

CEC: यूपी में 29% मतदाता पहली बार वोट डालेंगे

CEC: 24.9 लाख नए वोटर बढ़े हैं

CEC: महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है

CEC: पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे

CEC: कुल 2 लाख 15 हजार 368 पोलिंग बूथ होंगे

CEC: हर बूथ पर मास्क, सैनेटाइजर होगा

CEC: महिलाओं के लिए खास तौर पर मतदान केंद्र होंगे

CEC: 80+ के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा

CEC: उम्मीदवार को आपराधिक इतिहास बताना होगा

CEC: राजनीतिक दलों के लिए आपराधिक केस बताना अनिवार्य

CEC: सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी होगी

CEC: कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे

सभी राजनीतिक दलों के लिए सुविधा एप बनाया गया: CEC

गैरकानूनी पैसे, शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी:CEC

सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है:CEC

CEC: सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन नामाकंन हो सकेगा

CEC: चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू

CEC: Cvigil एप पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी

CEC: उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे

CEC: ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

CEC: चुनाव नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी

CEC: कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से चुनाव होंगे

CEC: सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी

कोरोना महामारी से निकलने का यकीन जरुरी-CEC

CEC: सभी चुनाव कर्मचारी वैक्सीनेटेड होंगे

CEC: गोवा, उत्तराखंड में ज्यादातार आबादी वैक्सीनेटेड

सभी पांचों राज्यों में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा:CEC

डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार कर पाएंगी पार्टियां:EC

सभी पार्टीयों के द्वारा 15 जनवरी तक सभी प्रकार की रैली और पदयात्रा पर रोक रहेगी:EC

डोर टू डोर कैंपेन के लिए 5 लोगो को ही रहेगी इजाजत:EC

15 जनवरी के बाद corona की समीक्षा फिर की जाएगी:EC

मीडिया मित्रो का चुनाव में रहा है ahm योगदान:EC

सभी राज्यों के चुनाव सात चरणों में होंगे:EC

यूपी में 10 फरवरी को पहला फेज: EC

पंजाब और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान खत्म

10 मार्च को होगी 5 राज्यो के चुनाव के वोटो की गिनती

Up में 14 फरवरी को दूसरे , 20फरवरी को तीसरा तथा 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव होगा पांचवां चरण 27फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को होगा।

मणिपुर में 2 चरणो में होंगे चुनाव

मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को होंगे वोटिंग

पंजाब में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होंगे

एक चरण में ही होगा उत्‍तराखंड चुनाव, 14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

चुनाव आयोग ने गोवा में 1 चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया है। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा।