नक्सलियों के चंगुल से छह दिन बाद आजाद हुआ CRPF जवान राकेश्वर सिंह, पत्नी ने सरकार को कहा- धन्यवाद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में अगवा किए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। पति की रिहाई पर जवान की पत्नी ने सरकार को धन्यवाद कहा है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राकेश्वर सिंह जंगल के रास्ते वापस लौटे हैं।

सीआरपीएफ कैंप में भी उनके आने से खुशी 

बीजापुर के एसपी ने बताया कि राकेश्वर सिंह मन्हास को सुरक्षित सीआरपीएफ कैंप ले आया गया है. अभी उनकी मेडिकल जांच की जायेगी. मन्हास की वापसी से उनका पूरा परिवार खुश है. सीआरपीएफ कैंप में भी उनके आने से खुशी देखी गयी. कांस्टेबल को मुक्त किए जाने की इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा एजेंसियों ने धर्मपाल सैनी नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता की अहम भूमिका बताई है।

जवान की मां ने रिहाई पर जताई खुशी

बेटे की रिहाई पर राकेश्वर सिंह मन्हास की मां कुंती देवी ने कहा कि हम बहुत ज्यादा खुश हैं। जो हमारे बेटे को छोड़ रहे हैं उनका भी धन्यवाद करती हूं। भगवान का भी धन्यवाद करती हूं। जब सरकार की बात हो रही थी तो मुझे थोड़ा भरोसा तो था परन्तु विश्वास नहीं हो रहा था।