जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन की बड़ी बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ जेएमएम ने बड़ा एक्शन लिया है। जेएमएम ने सीता सोरेन को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले सीता सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेएमएम छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने पति दुर्गा सोरेन की मौत पर भी सवाल उठाए थे और पति की मौत की जांच कराने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन पर भी सवाल उठाए थे।
इसके बाद वह दिल्ली पहुंची और 19 मार्च को बीजेपी की सदस्ता ग्रहण कर लिया था। बीजेपी ने सीता सोरेन को दुमका सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अब जेएमएम ने सीता सोरेन के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें अगले 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।
जेएमएम की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि, ‘विगत दिनांक 19 मार्च 2024 को पार्टी एवं पार्टी के वरीय नेताओं पर आधारहीन गंभीर आरोप लगाते हुए आपके द्वारा पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए, इस्तीफे को स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है। विभिन्न जन-संवाद माध्यमों तथा शोसल मिडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त सूचना के आलोक में आपके द्वारा वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में 02. दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया गया है’
You must be logged in to post a comment.