देश में पिछले 24 घंटे में 27 की मौत, कोरोना संक्रमित 2331 लोग अब तक हुए ठीक, मरीजों की संख्या 15712 पहुंची

देश में कोरोना वायरस को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे जुड़े नए तथ्य और आंकड़े सामने रखे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मरीजों की संख्या 15712 पहुंच गई है, 507 की मौत हुई है जबकि 2231 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस दौरान आईसीएमआर ने कहा कि अबतक तीन लाख 86 हजार टेस्ट हुए हैं। करीब आठ हजार टेस्ट निजी लैब मेंं भी हुए हैं।

देश में 755 कोरोना अस्पताल बनाए गए

उन्होंने कहा कि 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है और 14.19 फीसदी लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।  देश में 755 कोरोना अस्पताल बनाए गए हैं।1389 हेल्थ केयर सेंटर भी बनाए गए हैं। इस तरह से इनकी संख्या 2144 है जहां मरीजों का इलाज हो सकता है।

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के साथ बैठक की

गृह मंत्रालय ने राज्यों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर हालात का जायजा लिया, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के साथ बैठक की। इसमें कहा गया कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन होना चाहिए।जो हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन में नहीं हैं, वहां सावधानी बरती जानी चाहिए और छूट के नियमों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में भी कई तरह की छूट दी गई हैं, अधिकारियों को उचित व्यवस्था करनी चाहिए। बड़े औद्योगिक इकाइयों और परिसरों के संचालन में विशेष ध्यान देना चाहिए।