
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 12,881 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 3,54,065 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 12237 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 160384 सक्रिय हैं। जबकि 194325 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 130 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 6,940
बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 130 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,940 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2123 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 4,776 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 41 लोगों की मौत हुई है। 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,589 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️51 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 6940. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/CGkhdU1RYj— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 17, 2020
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,राज्य में बुधवार को कोरोना के सर्वाधिक 14 केस गया में, 13 केस बेगूसराय में और 11-11 केस लखीसराय व सिवान में रिपोर्ट हुए। वहीं, आज अररिया, जहानाबाद व पटना में 8-8 और मुंगेर में 7 केस आए। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,34,402 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।
पिछले 2 महीने में आए कोरोना के 60 लाख केस, 85000 मामले पहुंचने में लगे थे 2 माह
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एधेनॉम गेब्रियेसस ने बताया है कि दुनियाभर में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बकौल गेब्रियेसस, शुरुआती दो महीनों में 85,000 मामले सामने आए जबकि पिछले दो महीनों में 60 लाख मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, “टेस्टिंग बढ़ाने के लिए दुनियाभर में लैब क्षमता को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया है।”
“The world has now recorded more than 8 million cases of #COVID19.
In the first two months, 85,000 cases were reported.
In the past two months 6 million cases have been reported”-@DrTedros
— World Health Organization (WHO) (@WHO) June 17, 2020
You must be logged in to post a comment.