आई टी आई एवं जिला प्रशासन द्वारा तैयार फेस सील का जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के बीच किया वितरण

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है। इसके विपरीत पटना के सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस दिन रात नागरिक सुरक्षा के दृष्टीकोण से ड्यूटी पर तैनात हैं। पुलिस जवान के निशाने पर  वैसे लोग है  जो बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं इनका चालान काटा जा रहा है। आज जिलाधिकारी कुमार रवि एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा गुरुवार को 150 ट्रैफिक पुलिस के बीच फेस सील का वितरण किया। वर्तमान कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ट्रफिक पुलिस को फेस सील प्रदान किया गया है। चूंकि ट्रैफिक पुलिस सड़क पर लोगों के बीच अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं जहां संक्रमण के खतरा की संभावना ज्यादा हो सकती है। इस दृष्टिकोण से उन्हें संक्रमण से बचाव हेतु विशेष प्रकार के फेस सील उपलब्ध कराया गया है। विदित हो कि आई टी आई द्वारा 50 एवं जिला प्रशासन द्वारा 100 फेस सील तैयार किया गया है।

वहीं पटना जिला अधिकारी ने बताया कि पटना में लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है और सड़कों पर चलने वाले लोग एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और कार में दो व्यक्ति ही चल सकते हैं