देश में कोरोना मामलों में थोड़ी कमी, पिछले 24 घंटे में मिले 44059 संक्रमित और 511 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मामलों सोमवार को थोड़ी कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 44,059 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रविवार को 45,209 संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 85 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या लगातार पांच लाख से नीचे बनी हुई है।

अब तक 1,33,738 लोगों ने जान गंवाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के चलते जान गंवाने लोगों की संख्या 511 रही। वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 91,39,866 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 85,62,642  हो गई है। पिछले 24 घंटे में 41,024 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 1,33,738 लोगों ने जान गंवाई है