राबड़ी आवास में पहुंचा कोरोना, 13 सहायक मिले कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित पटना है। पटना में आम लोगों के अलावा डॉक्टर भी संक्रमित हैं। कोरोना वायरस अब राजनीतिक गलियारे में तेजी से पैर पसार रहा है. जदयू सांसद आरसीपी सिंह के बाद अभी कोरोना वायरस राबड़ी आवास पर में एंट्री कर गया है.

लालू परिवार के सदस्यों पर भी कोरोना का खतरा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के 13 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इसी घर में राबड़ी देवी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी रहते हैं. आवास के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लालू परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। शनिवार को ही पटना में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, उनकी पत्नी, जदयू विधायक ललन पासवान और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि 442 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पटना में कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या 9107 हो गई है.