PIA की फ्लाइट शुक्रवार को पाकिस्तान के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट शुक्रवार को जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास के इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबरों के मुताबिक, विमान एयरपोर्ट के पास जिन्ना ग्राउंड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में 98 यात्री थे सवार

लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई।   विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई. ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है। बताया जा रहा है विमान में 98 यात्री सवार थे।

PIA के प्रवक्ता ने की पुष्टि

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की. फ्लाइट A-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी।इनमें से 85 इकॉनोमी और 6 बिजनस क्लास में सफर कर रहे थे विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था।