पटना महापौर सीता साहू ने वार्ड संख्या 33 दुसाधि पकड़ी मोहल्ला में किया प्रवाह बोरिंग का शुभारंभ……

Patna: महापौर सीता साहू के द्वारा वार्ड नंबर 33 दुसाधी पकड़ी मोहल्ला में उच्च प्रवाह बोरिंग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद शीला देवी भी उपस्थित रही।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार चुन्न ने किया। इस आयोजन के दौरान मीडिया से बात करते हुए महापौर सीता साहू ने कहा कि वार्ड पार्षद के प्रयास के कारण जलापूर्ति केंद्र तैयार हुआ है।

लोगो को क्या मिलने वाला है फायदा…..

इसके चालू होने से वार्ड की जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। वार्ड पार्षद ने कहा कि जलापूर्ति केंद्र के शुरू होने से दुसाधी पकड़ी, मलाही पकड़ी, पूर्वी इंदिरा नगर, नालंदा कालोनी, भाभा कालोनी, गयात्री नगर, ई सेक्टर, डी सेक्टर, एफ सेक्टर, जे सेक्टर को लाभ मिलेगा।

बता दें कि पटना में पहले से दो जलापूर्ति केंद्र है। अब तीसरे जलापूर्ति केंद्र के निर्माण से पटना के इन इलाकों की जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी।

दुसाधी पकड़ी, मलाही पकड़ी, पूर्वी इंदिरा नगर, नालंदा कालोनी, भाभा कालोनी, गयात्री नगर, ई सेक्टर, डी सेक्टर, एफ सेक्टर, जे सेक्टर