देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18088 नए मामले, 264 की मौत के बाद डेढ़ लाख के पार पहुंचा आंकड़ां

भारत में 13 और 14 जनवरी के बाद कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का काम शुरू होने वाला है. इस बीच देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,088 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,74,932 हो गई है. जबकि, 264 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,114 हो गई है

देश में संक्रमण के कुल मामले 1,03,74,932

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,088 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,03,74,932 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 264 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,50,114 हो गई हैं।

कुल 17 करोड़ 65 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, तीन जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 65 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए है. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी से ज्यादा है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल और महाराष्ट्र है. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले अकेले महाराष्ट्र और केरल के हैं.