ICC World Cup 2023 : थोड़ी देर में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड में महामुकाबला, वनडे में तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को 4 में से दो में जीत और दो में हार मिली है। दूसरी ओर नीदरलैंड को चार में से तीन में हार और महज एक में जीत मिली।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 वनडे खेले गए हैं। दोनों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ये मैच 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में खेले गए थे, इसके अलावा दोनों के बीच कोई मैच नहीं हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।