शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बिहार के मंदिर-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़, पटना के इस शक्ति पीठ में पूजा का विशेष महत्व

शारदीय नवरात्रि आज से शुरु हो गया है….नवरात्रि के पहले दिन ही मंदिर और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। भक्ति गीत और मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया। पटना सिटी स्थित बड़ी पटन देवी, छोटी पटन देवी, दरभंगा हाउस काली मंदिर, बांस घाट स्थित काली मंदिर समेत बिहार में सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखी। बड़ी पटनदेवी मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में से एक है। इसलिए यहां आज के दिन पूजा का खास महत्व है

इस मंदिर में श्रद्धालुओं की हर मन्नत होती है पूरी

पटना सिटी के बड़ी पटना देवी में आज सुबह पांच बजे ही ढोल, मृदंग, शंख, घंटा की ध्वनि से मां की मंगला आरती हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं का तांता लग गया। शक्तिपीठ में काले पत्थर की बनी महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की प्रतिमा स्थापति है। ऐसी मान्यता है कि यह प्रतिमाएं सतयुग काल में ही स्थापित की गई थी। मंदिर परिसर में योनिकुंड है, कहा जाता है कि हवन करते समय सामग्री भष्म के रूप में धरती के अंदर चली जाती है। मान्यता है कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं की हर मन्नत पूरी होती है।

पंडाल का निर्माण 75 फीसदी तक पूरा

पटना के खाजपुरा, बोरिंग रोड, पटना सिटी, जीएम रोड, डाकबंगला चौराहा बंगाली अखाड़ा समेत सभी जगहों पर पंडाल का निर्माण 75 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। मां की मूर्तियों को भी कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं। षष्टी पूजा तक सभी पंडाल और मूर्ति पूरी तरह तैयार हो जाएंगे।