बिहार मेंस्कूल, सिनेमाघर और पार्क तो बंद पर अस्पताल कर्मियों के पास न मास्क न सेनेटाईजर, बस अड्डों पर भी नहीं जागरूकता

कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने कई सुरक्षात्मक उपाय के तहत जू, पार्क, म्यूजियम, सिनेमा हॉल जैसे स्थलों को बंद तो कर दिया है पर जमीनी स्तर पर कोरोना से बचाव की तैयारियां नाकाफी नजर आती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग भीड़- भाड़ वाले इलाकों में करने के निर्देश दिये गए हैं वहीं पटना के आइजीअाइएमएस में अब तक सभी डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल पाया है।यही हालत सूबे के कई सरकारी अस्पतालों की है जहां सभी कर्मचारियों के लिये मास्क उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसके साथ ही सफाई की प्रयाप्त व्यवस्था भी नहीं दिख रही है।

बस अड्डे और सिटी बस भगवान भरोसे-

बस अड्डों पर लोग बड़ी तादाद में इकट्ठे होते हैं वहां भी सेनिटाईजर की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके साथ ही सिटीराइड बसों में अभी भी आदमी पर ठुसठुस कर भरे जा रहे हैं। ऐसे में कोई भी संक्रमित व्यक्ति दूसरे को तुरंत संक्रमित कर सकता है.सरकारी कार्यालयों में भी कर्मियों को मास्क और सेनिटाईजर नहीं मिल पाए है।