सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को लगाई फटकार, कहा कैसे भी हो…15 दिनों के भीतर घर पहुंचायें जायें मजदूर

सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के मसले पर अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि हम जो करना चाहते हैं वो आपको बता रहे हैं। हम सभी प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का समय देंगे। सभी राज्यों को रिकॉर्ड पर लाना है कि वे कैसे रोजगार और अन्य प्रकार की राहत प्रदान करेंगे। प्रवासियों का पंजीकरण होना चाहिए।

अभी तक 1 करोड़ मजदूर घर पहुंचे

याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अभी तक करीब 1 करोड़ मजदूरों को घर पहुंचाया गया है। सड़क मार्ग से 41 लाख और ट्रेन से 57 लाख प्रवासियों को घर पहुंचाया गया है। बेंच के सामने आंकड़ा रखते हुए तुषार मेहता ने कहा कि अधिकतर ट्रेनें यूपी या बिहार के लिए चलाई गई हैं।

अभी तक 4270 ट्रेनों का हुआ संचालन

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अभी तक 4,270 श्रमिक ट्रेनों का संचालन हुआ है। हम राज्य सरकारों के संपर्क में हैं। केवल राज्य सरकारें इस अदालत को बता सकती है कि कितने प्रवासियों को अभी घर पहुंचाया जाना है और कितनी ट्रेनों की आवश्यकता होगी।