वाह रे बिहार ! इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे कोरोना संक्रमित रिटायर्ड IAS अधिकारी, AIIMS ने नहीं दी जगह

nitish kumar

बिहार में जहां कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है, वहीं यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल खुलते जा रही है। अपनी लापरवाही के लिए जाना जाने वाला बिहार का स्वास्थ्य महकमा शर्मिंदगी की हद तो तब पार कर दिया जब कभी गृह विभाग के अंडर सक्रेटरी रहे कोरोना मरीज को इलाज के लिए एम्स प्रशासन ने अस्पताल में जगह नहीं दी। मरीज गेट के बाहर फुटपाथ पर तड़पता रहा।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LV3Y9LuV-Nc[/embedyt]

IGIMS ने भी इलाज के लिए इंकार

परिजनों ने बताया कि इससे पहले वो उन्हें भर्ती करवाने के लिए आईजीआईएमएस गये थे, लेकिन वहां भी अस्पताल प्रशासन ने इलाज करने से इंकार कर दिया । इस पूर्व अधिकारी के परिवार वाले लगातार अस्पताल प्रशासन से उन्हें एडमिट करने की गुहार लगाते रहे। बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों तक को फोन मिलाते रहे लेकिन बावजूद इसके उन्हें अस्पताल में एडमिट नहीं लिया। पीटीईटी में कोरोना संक्रमित पूर्व अधिकारी एम्स के फर्श पर पड़े रहे और परिवार वाले बेचैनी में बिलखते रहे।

फुटपाथ पड़े मरीज का वीडियो हुआ वायरल

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें परिजन आपबीती सुना रहे हैं, और फुटपाथ पर लेटे मरीज की तस्वीरें चीख-चीखकर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को बयां कर रही है।